अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मुमरेजपुर में डिबाई बुलंदशहर हाईवे मार्ग पर दो बाइक एवं सेंट्रो कार में हुई जोरदार भिड़ंत जिसमें पांच लोग घायल एक कि हालत गंभीर सीएचसी डिबाई से हायर सेंटर किया रेफर घायलों में विनय पुत्र हीरालाल व राजकुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव खुदादिया थाना अहमदगढ़ मुनेश पुत्र महाराज सिंह निवासी गांव नाहरी हेमलता पत्नी अशोक निवासी गांव गंगावास थाना अहमदगढ़ भूपेंद्र पुत्र श्रीनिवास निवासी अहार तहसील अनुपशहर है जिसमें से घायल विनय की गंभीर हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया उधर ग्रामीणों ने बताया है कि पहले एक बाइक कार से टकराई फिर बाइक और बाइक से टकराई तेजगति से चला रहा कार चालक एक्सीडेंट कर कार सहित मौके से फरार हो गया घायल महिला को 112 नंबर की मदद से सीएचसी डिबाई पहुँचाया गया।
सेंट्रो कार एवं दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल एक कि हालत गम्भीर