बुलन्दशहर में तेज रफ्तार के कहर का शिकार हुए एक ही परिवार के तीन लोग, बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव जटपुरा के रहने वाले एक ही परिवार के वचन सिंह 47 उनकी पुत्री पूजा 20 व भजीते जीतू 16 वर्ष, एक ही बाईक पर सवार होकर बुलन्दशहर के एक मैरिज होम में अपने परिचित की शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे बुलन्दशहर शादी समारोह में शामिल होने के बाद जब तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात अपने गाँव जटपुरा जा रहे थे तभी जटपुरा से पहले गाँव मिर्जापुर के पास सामने से आती तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार तीनो लोगो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही तीनो लोगों की मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतको के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश में जुट गई है वही मृतको के परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद फोन करने पर पुलिस और एम्बुलेंस समय से नही पहुँच सकी अगर एम्बुलेंस मौके पर समय से पहुँच जाती तो शायद तीनो लोगो की जान बच सकती थी वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गाँव में ग़म का माहौल है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक युवती सहित दो व्यक्तियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत