फर्स्ट प्लेस इन स्वाभिमान स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2019 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्लेयर श्री जय यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया" alt="" aria-hidden="true" />
आरडब्लूए अध्यक्ष श्री ब्रहम सिंह यादव जी ने बताया जय यादव अब से पहले भी कई बार अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं चार बार नेशनल चैंपियन 6 बार स्टेट चैंपियन दिल्ली से रह चुके हैं ,fonrwa सेक्रेटरी श्री पवन यादव जी ने गोल्ड मेडल पहनाकर के जय यादव का उत्साह बढ़ाया और आशीर्वाद दिया आरडब्लूए अध्यक्ष कोशिंदर यादव सेक्टर 117 जय यादव युवा विकास मंच मितिन भाटी अनिल भाटी ने शॉल उड़ाकर के सम्मान एवं उत्साह बढ़ाया रवि यादव प्रवक्ता युवा संघर्ष समिति एवं अंकुर गोस्वामी जी ने दिलेर को पगड़ी पहनाकर के उत्साहवर्धन किया परविंदर यादव ने बताया बच्चे आगे बढ़ते रहें हम इसी तरह से उनको मार्गदर्शन करते रहेंगे और उनका उत्साह बढ़ाते रहेंगे इस मौके पर उपस्थित रहे जितेंद्र यादव नितिन भाटी जय यादव कोशिंदर यादव रवि यादव अंकुर गोस्वामी रामसुख यादव मोहन सिंह भंडारी आदि लोगों ने बच्चे का उत्साह बढ़ाया और आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का आयोजन आरडब्लूए अध्यक्ष ब्रहम सिंह यादव जी के निवास पर हुआ सेक्टर 116
फर्स्ट प्लेस इन स्वाभिमान स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2019 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्लेयर श्री जय यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया